Agenda Aajtak 2022: 'एजेंडा आजतक' के मंच पर दूसरे दिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिरकत की. गुजरात चुनाव के नतीजों को लेकर जब उनसे पूछा गया कि क्या वहां के लोगों ने उनके द्वारा दी गई Freebies (रेवड़ियों) को नकार दिया? इसके जवाब में पंजाब सीएम ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी जुमले नहीं देती. देखें ये वीडियो.
Did the people of Gujarat reject the 'freebies' given by AAP? In response to this, the Punjab Chief Minister Bhagwant Mann replied that the Aam Aadmi Party at least does not give Election 'jumlas.' Watch this video for more.