Agenda Aaj Tak 2022: दिल्ली में एक बार फिर 'एजेंडा आजतक' का आयोजन हो रहा है. इस दौरान राजनीति से लेकर मनोरंजन और खेल जगत से जुड़ी कई नामचीन हस्तियां विचार मंथन करेंगी. भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' सेशन में भारत-रूस संबंधों पर बात की. साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध पर सवालों के भी डेनिस अलीपोव ने जवाब दिए. देखें.
Agenda Aajtak 2022: Russia's Ambassador to India Denis Alipov spoke on India-Russia relations in the session 'Yeh dosti hum nahi todenge'. He also answered questions on the Russia-Ukraine war. Watch.