Agenda Aajtak 2022: विचारों के महामंच 'एजेंडा आजतक' में दूसरे दिन आईटीसी के फूड डिविजन के COO शुवादीप बनर्जी पहुंचे. उन्होंने आशीर्वाद आटा के 'रहो चार कदम आगे' अभियान के बारे में विस्तार से बात की. शुवादीप ने बताया कि इस अभियान के जरिए महिलाओं के कौशल को बढ़ाने और उन्हें सक्षम बनाने का प्रयास किया गया है. देखें.
At 'Agenda Aajtak 2022', Shuvadip Banerjee, COO of Food Division of ITC, spoke at length about Aashirvaad Atta's 'Raho Chaar Kadam Aage' campaign. Shuvadeep told that through this campaign an attempt has been made to enhance the skills of homemakers and make them capable. Watch.