आज 9 दिसंबर से विचारों का महामंच 'एजेंडा आजतक' का आयोजन शुरू हो चुका है. दिल्ली के ली मेरीडियन होटल में चल रहे इस आयोजन में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शिरकत की. गुजरात और हिमाचल चुनाव के नतीजों पर नितिन गडकरी ने क्या कुछ कहा, देखें वीडियो.
The grand event 'Agenda Aaj Tak' started on Friday 9th December, will continue for two days. During this, Union minister Nitin Gadkari reacts on Gujarat and Himachal election results and BJP's performance. Watch what he said.