एजेंडा आजतक 2022 में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने शिरकत की. परिणीति ने अपनी नई फिल्म 'ऊंचाई' के बारे में बात की और अपने करियर के खराब दौर के बारे में बताया. 'ऊंचाई' फिल्म पर ही परिणीति के सेशन का नाम रखा गया था. उन्होंने इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर समेत कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है. फिल्म 'ऊंचाई' से लेकर करियर की ऊंचाइयों तक परिणीति चोपड़ा ने हर सवाल पर खुलकर बात की.
Bollywood actress Parineeti Chopra participated in Agenda Aaj Tak 2022. Parineeti spoke about her new film 'Uunchai' and shared about the bad phase of her career. Parineeti's session was named after the film 'Uunchai'. Watch complete interview.