Agenda Aajtak 2023: आजतक के 'एजेंडा आजतक' कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शिरकत की. 'डंके की चोट पर' सेशन में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता हिमंता सरमा ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. चुनाव, कांग्रेस की ओबीसी पॉलिटिक्स, जातिगत जनगणना समेत विपक्षी INDIA गठबंधन पर उन्होंने बात की.