Agenda Aajtak 2023: 'एजेंडा आजतक' के महामंच पर उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन के हीरो और 17 दिन तक टनल में फंसे रहने वाले मजदूरों ने भी शिरकत की. 'हम लाए हैं चट्टान से जिंदगी निकाल के' सेशन में उत्तरकाशी टनल सर्वाइवर अखिलेश, गब्बर सिंह नेगी, सुपरवाइजर सबा अहमद और रैट माइनर्स मुन्ना कुरैशी ने ऑपरेशन की पूरी कहानी सुनाई. देखें.