scorecardresearch
 
Advertisement

बिल अटका, कृष‍ि सुधार लटका: क‍िसानों के व‍िरोध से सरकार के अवरोध तक पर बोले Narendra Singh Tomar

बिल अटका, कृष‍ि सुधार लटका: क‍िसानों के व‍िरोध से सरकार के अवरोध तक पर बोले Narendra Singh Tomar

'एजेंडा आजतक' के नौवें संस्करण के सत्र 'बिल अटका, कृष‍ि सुधार लटका' में आमंत्र‍ित रहे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर. इस सत्र के मॉडरेटर सईद अंसारी ने उनसे क‍िसान आंदोलन को लेकर क‍िसान संगठनों और सरकार के बीच रस्साकशी, कृष‍ि कानूनों के बनाए जाने और वापस ल‍िए जाने समेत अन्य मौजूदा मुद्दों और उनपर सरकार के रुख पर कुछ बड़े सवाल पूछे. क्या रहा इस सत्र में खास, जानने के ल‍िए देखें ये वीड‍ियो. बता दें क‍ि 'एजेंडा आजतक' पूरे दो साल बाद फ‍िर सज चुका है, ज‍िसमें आज और 4 दिसंबर को कई दिग्गज श‍िरकत कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement