आजतक के महामंच एजेंडा-आजतक के सेशन 'दिल्ली के पार, खुलेंगे द्वार' में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिरकत की. इस दौरान कई राज्यों में आगामी चुनाव को लेकर भी सीएम केजरीवाल ने मंच पर चर्चा की. पंजाब को लेकर केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने जितने भी वादे किये उन्हें पूरा नहीं किया. इसी बीच वो पंजाब में चन्नी साहब को ले आए और वो भी सिवाए ऐलान के कुछ नहीं कर रहे. वहीं अमरिंदर सिंह के जाने पर दिल्ली सीएम ने कहा कि इससे पंजाब को नुकसान हुआ है. इस दौरान केजरीवाल ने पंजाब में महिलाओं को हजार रुपये वाली घोषणा को लेकर भी बात की. देखिए ये वीडियो.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal attended the 'Dilli Ke Paar, Khulenge Dwaar' Session of Agenda AajTak. While talking on Agenda Aajtak, Kejriwal explained the benefits of his recent electoral announcement to give 1000 rupees to women in Punjab. Watch this video.