scorecardresearch
 
Advertisement

'हम इंडियन बाई बर्थ और बाई चॉयस हैं', देखें जिन्ना के सवाल पर क्या बोले Asaduddin Owaisi

'हम इंडियन बाई बर्थ और बाई चॉयस हैं', देखें जिन्ना के सवाल पर क्या बोले Asaduddin Owaisi

हम आपके हैं कौन? सत्र में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधांशु त्रिवेदी ने शिरकत की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूपी को जिन्ना की जरूरत नहीं है, गन्ने की कीमत की जरूरत है. भारत के मुस्लिम को जिन्ना से मतलब नहीं है. ओवैसी ने कहा कि भारत के मुस्लमान को जिन्ना से क्या करना है. हम तो इंडियन बाई बर्थ और बाई चॉयस हैं. ओवैसी ने कहा कि जिन्ना को मानने वाले पाकिस्तान चले गए. सीएम योगी पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि मोदी और अमित शाह ने सबको हिंदू बना दिया था, जबकि बाबा (सीएम योगी) ने साढ़े चार साल में ठाकुरवाद-ठाकुरवाद इतना किया कि एक डिप्टी सीएम बोलते हैं कि मैं मौर्य हूं, दूसरे डिप्टी सीएम बोलते हैं कि मैं ब्राह्मण हूं. देखें और क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी.

While speaking at the stage of Agenda Aaj Tak, Asaduddin Owaisi said that we're Indians by birth and by choice. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement