scorecardresearch
 
Advertisement

London में पला बैरिस्टर क्यों कर रहा Muslim बाहुबलियों को डिफेंड? देखें ओवैसी का जवाब

London में पला बैरिस्टर क्यों कर रहा Muslim बाहुबलियों को डिफेंड? देखें ओवैसी का जवाब

हम आपके हैं कौन? सत्र में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधांशु त्रिवेदी ने शिरकत की. इस दौरान अंजना ओम कश्यप ने पूछा कि लंदन में पला बैरिस्टकर क्यों मुस्लिम बाहुबलियों को डिफेंड कर रहा. इसके जवाब में ओवैसी ने कहा कि इनकी पार्टी में जो 100 विधायक हैं उन पर क्रिमिनल केस हैं. अंजना के सवाल पर ओवैसी ने बीजेपी पर ही सवाल खड़े कर दिए. ओवैसी ने पूछा कि लखीमपुर हिंसा के बाद भी अजय मिश्रा टेनी के घर बुलडोजर क्यों नहीं चला? देखें ओवैसी और सुधांशु मिश्रा के बीच बहस.

Advertisement
Advertisement