आजतक ने 'एजेंडा आजतक' नाम से एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया. सुधांशु त्रिवेदी और असदुद्दीन ओवैसी ने सेशन हम आपके हैं कौन में शिरकत लिया. इस बीच लखीमपुर में हुए हिंसा का भी मुद्दा उठा. प्रियंका गांधी को घटनास्थल पर जाने से रोकने के लिए गिरफ्तार किए जाने के सवाल पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ऐसा उनको मिले हाई सेक्यूरिटी व्यवस्था की वजह से किया गया. सुधांशु त्रिवेदी के इस तर्क पर एंकर अंजना ओम कश्यप बोलीं- यह तो जोक हो गया.
Aaj Tak organized a special program named 'Agenda Aaj Tak'. Sudhanshu Trivedi and Asaduddin Owaisi took part in session Hum Aapke Hain Koun. Meanwhile, the issue of violence in Lakhimpur also arose in this special program. On the question of arresting Priyanka Gandhi while going to Lakhimpur, Sudhanshu Trivedi said that this was done because of the high-security arrangements provided to them. Know what Aaj Tak anchor Anjana Om Kashyap has to say about it.