आजतक ने 'एजेंडा आजतक' नाम से एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया. सुधांशु त्रिवेदी और असदुद्दीन ओवैसी ने सेशन हम आपके हैं कौन में शिरकत लिया. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वे सुधांशु त्रिवेदी, अखलेश और राहुल के लिए होटल में कमरा बुक करवाना चाहते हैं ताकि ये तीनों ये फैसला कर सकें कि औवैसी कौन है और किसकी B टीम हैं. देखें वीडियो.
Aaj Tak organized a special program named 'Agenda Aaj Tak'. Sudhanshu Trivedi and Asaduddin Owaisi took part in the session 'Hum Aapke Hain Koun'. During this, Asaduddin Owaisi said that he wants to book a room in the hotel for Sudhanshu Trivedi, Akhilesh and Rahul.