'एजेंडा आजतक' के नौवें संस्करण के सत्र 'हम आपके हैं कौन' में आमंत्रित रहे देश की राजनीति के दो चर्चित चेहरे एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी. इस सत्र की मॉडरेटर अंजना ओम कश्यप ने उनसे मौजूदा सियासी हालात को लेकर कुछ ज्वलंत सवाल पूछे. साथ ही इस दौरान दोनों मेहमानों के बीच कुछ मुद्दों पर तीखे वार-पलटवार भी देखने को मिले. क्या रहा इस सत्र में खास, जानने के लिए देखें ये वीडियो. बता दें कि 'एजेंडा आजतक' पूरे दो साल बाद फिर सज चुका है, जिसमें आज और 4 दिसंबर को कई दिग्गज शिरकत कर रहे हैं.