scorecardresearch
 
Advertisement

'मिशन 5 स्टेट': पांच राज्यों में चुुनाव हैं, बीजेपी अध्यक्ष क‍ितने तैयार हैं? JP Nadda ने बताया

'मिशन 5 स्टेट': पांच राज्यों में चुुनाव हैं, बीजेपी अध्यक्ष क‍ितने तैयार हैं? JP Nadda ने बताया

'एजेंडा आजतक' के नौवें संस्करण के सेशन 'मिशन 5 स्टेट' में आमंत्र‍ित रहे देश की राजनीत‍ि के अहम चेहरा और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda). इस सत्र की मॉडरेटर अंजना ओम कश्यप ने उनसे चर्चा की. ज‍िसमें आने वाले साल में कुछ राज्यों में होने वाले चुनावों से लेकर राज्यसभा में व‍िपक्षी सांसदों पर न‍िलंबन के चलते बने गत‍िरोध से जुड़े कई धारदार सवाल भी क‍िए. क्या रहे सवाल और क्या रहे उनके जवाब और क्या रहा इस सत्र में खास, जानने के ल‍िए देखें ये द‍िलचस्प सेशन. बता दें क‍ि राजनीत‍ि, बॉलीवुड समेत कुछ और अलग क्षेत्रों की हस्त‍ियां 3 और 4 दिसंबर को आयोजित आजतक के मंच 'एजेंडा आजतक' के महामंच पर आमंत्र‍ित रहीं.

Advertisement
Advertisement