उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर में सूबे की राजनीति तेज हो चली है. उत्तर प्रदेश चुनाव नजदीक है इस बीच आजतक के महामंच 'एजेंडा आजतक' में बीजेपी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिरकत की. उन्होंने इस मंच से कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा और प्रियंका गांधी को लेकर भी तंज कसा. नड्डा ने कहा कि लीडर और रीडर में फर्क होता है. प्रियंका गांधी पर तंज करते हुए नड्डा ने आगे कहा कि चुनाव से चार महीने पहले आकर आप लीडर नहीं हो सकते, रीडर हो सकते हैं. आपको जो समझा दिया जाएगा आप आकर वो बोलकर चल देंगे.' देखें ये वीडियो.
BJP Party President JP Nadda attended the Agenda Aaj Tak. During the session 'Mission 5 States' Nadda talked about the assembly polls in UP. During the conversation, Nadda also targeted the Congress and called Priyanka Gandhi a 'reader' but not a leader. Watch this video.