'एजेंडा आजतक' के नौवें संस्करण के सत्र 'छोरा चंडीगढ वाला' में आमंत्रित रहे बॉलीवुड एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना. इस सत्र के मॉडरेटर रहे विक्रांत गुप्ता ने आयुष्मान से कई पहलुओं पर चर्चा की. जिनमें कुछ सवाल आयुष्मान की आने वाली फिल्म चंडीगढ करे आशिकी को लेकर जुडे तो थे ही, साथ ही उनके चंडीगढ में बिताए कॉलेज के दिनों के कुछ खास यादों से थे. क्या रहे एक्टर के जवाब और क्या रहा इस सत्र में खास, जानने के लिए देखें ये वीडियो. बता दें कि 'एजेंडा आजतक' पूरे दो साल बाद फिर सज चुका है, जिसमें आज और 4 दिसंबर को कई दिग्गज शिरकत कर रहे हैं.