scorecardresearch
 
Advertisement

'एजेंडा आजतक' के मंच पर 'कार्त‍िक का धमाका', शेयर क‍िए कुछ अनछुए पहलू

'एजेंडा आजतक' के मंच पर 'कार्त‍िक का धमाका', शेयर क‍िए कुछ अनछुए पहलू

'एजेंडा आजतक' के नौवें संस्करण के सत्र 'कार्त‍िक का धमाल' में आमंत्र‍ित रहे बॉलीवुड अभ‍िनेता कार्त‍िक आर्यन. इस सत्र की मॉडरेटर रहीं नेहा बाथम ने कार्त‍िक आर्यन से खुलकर चर्चा की. ज‍िसमें कार्त‍िक की हाल‍िया रि‍लीज हुई फ‍िल्म धमाका और अपकम‍िंग फ‍िल्म शहजादे की भी बात हुई. इसके साथ ही एक्टर की निजी ज‍िंदगी के कुछ अनछुए पहलुओं से जुड़े सवाल भी पूछे. क्या रहे सवाल और क्या रहे उनके जवाब और क्या रहा इस सत्र में खास, जानने के ल‍िए देखें ये वीड‍ियो. बता दें क‍ि राजनीत‍ि, बॉलीवुड समेत कुछ और अलग क्षेत्रों की हस्त‍ियां 3 और 4 दिसंबर को आयोजित आजतक के मंच 'एजेंडा आजतक' के महामंच पर आमंत्र‍ित रहीं.

Advertisement
Advertisement