'एजेंडा आजतक' के नौवें संस्करण के सेशन 'अतरंगी रे' में आमंत्रित रहे बॉलीवुड के दो नामचीन चेहरे- एक्ट्रेस सारा अली खान और फिल्म डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर आनंद राय. इस सत्र के मॉडरेटर विक्रांत गुप्ता ने उनसे चर्चा की. जिसमें को लेकर कई सवाल भी किए. क्या रहे सवाल और क्या रहे उनके जवाब और क्या रहा इस सत्र में खास, जानने के लिए देखें ये दिलचस्प सेशन. बता दें कि राजनीति, बॉलीवुड समेत कुछ और अलग क्षेत्रों की हस्तियां 3 और 4 दिसंबर को आयोजित आजतक के मंच 'एजेंडा आजतक' के महामंच पर आमंत्रित रहीं.