'एजेंडा आजतक' के नौवें संस्करण के सत्र 'जीना इसी का नाम है' में आमंत्रित रहे बॉलीवुड के एक्टर सोनू सूद और EbixCash के सीईओ रॉबिन रैना. इस सत्र की मॉडरेटर नेहा बाथम ने उनसे ढेर सारी चर्चा की. साथ ही दोनों से लोगों की मदद किए जाने को लेकर कई सवाल भी पूछे? क्या रहे सोनू सूद और रॉबिन रैना के जवाब और क्या रहा इस सत्र में खास, जानने के लिए देखें ये वीडियो. बता दें कि 'एजेंडा आजतक' पूरे दो साल बाद फिर सज चुका है, जिसमें आज और 4 दिसंबर को कई दिग्गज शिरकत कर रहे हैं.