scorecardresearch
 
Advertisement

Kriti Sanon से रील लाइफ ही नहीं र‍ियल लाइफ पर भी बात, देखें बेबाक जवाब

Kriti Sanon से रील लाइफ ही नहीं र‍ियल लाइफ पर भी बात, देखें बेबाक जवाब

'एजेंडा आजतक' के नौवें संस्करण के सत्र 'कृत‍ि की कीर्ती' में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृत‍ि सेनन आमंत्र‍ित थी. इस सत्र की मॉडरेटर नेहा बाथम ने एक्ट्रेस से उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई सवाल पूछे. ज‍िसमें र‍िलेशनश‍िप, डाइट प्लान, कर‍ियर, सेरोगेसी, फ‍िटनेस समेत कई अहम बातें शाम‍िल रहीं. क्या रहे इन सवालों के जवाब, क्या रहा चर्चा में खास, जानने के ल‍िए देखें ये वीड‍ियो. बता दें क‍ि 'एजेंडा आजतक' पूरे दो साल बाद फ‍िर सज चुका है, ज‍िसमें आज और 4 दिसंबर को कई दिग्गज श‍िरकत कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement