scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली के सीएम ने बताया था 'नकली केजरीवाल', देखें क्या बोले पंजाब के मुख्यमंत्री Channi

दिल्ली के सीएम ने बताया था 'नकली केजरीवाल', देखें क्या बोले पंजाब के मुख्यमंत्री Channi

आजतक ने एजेंडा आजतक के नाम से एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सेशन 'चन्नी गढ़' में हिस्सा लिया. दिल्ली सीएम द्वारा नकली केजरीवाल का आरोप पर चरणजीत सिंह चन्नी ने जवाब देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने नकली पंजाबी हैं. उन्हें पंजाब के बारे लोगों और पंजाब के बारे में कुछ भी नहीं पता है, ये लोग पैराशूट राजनीतिज्ञ है. चन्नी ने आगे कहा कि आपने मेरा स्वागत पंजाबी अंदाज में किया, लेकिन केजरीवाल का स्वागत ऐसे नहीं कर सकते हैं. देखें वीडियो.

Aaj Tak organized a special program in the name of Agenda Aaj Tak. Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi took part in the session 'Channi Garh'. Responding to the allegation of fake Kejriwal by Delhi CM, Charanjit Singh Channi said that Arvind Kejriwal is a fake Punjabi. He doesn't know anything about the people of Punjab and about Punjab.

Advertisement
Advertisement