'एजेंडा आजतक' के नौवें संस्करण के सत्र 'सबसे बड़ी जीत के 50 साल' में आमंत्रित रहे सेना प्रमुख एमएम नरवणे. इस सत्र की मॉडरेटर श्वेता सिंह ने उनसे गुजारिश की वे भारतीय सेना के लिए इस गर्व के मौके पर अपने अनुभव साझा करें. जिसपर बात करते हुए जनरल एमएम नरवणे ने अपने बचपन से लेकर अब तक के सफर में कुछ अनछुए पहलुओं पर चर्चा की. क्या रहा इस सत्र में खास, जानने के लिए देखें ये वीडियो. बता दें कि 'एजेंडा आजतक' पूरे दो साल बाद फिर सज चुका है, जिसमें आज और 4 दिसंबर को कई दिग्गज शिरकत कर रहे हैं.