कोरोना के बढ़ते मामले एक बार फिर चिंता का विषय बन गए हैं. सरकार और प्रशासन से लेकर आम आदमी तक अब कोरोना की तीसरी लहर के डर के साये में जी रहा है. कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी तेजी से पांव पसार रहा है. ओमिक्रॉन अब देश के 21 राज्यों तक अपनी पकड़ बना चुका है. अंदेशा जताया जा रहा है कि इस बार कोरोना की लहर की वजह बनेगा ओमिक्रॉन वायरस. इस बीच देश में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है और अब तो 15 से 18 साल की उम्र के लोगों को भी कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. कोरोना की तीसरी लहर के डर के बीच सवाल उठ रहा है कि क्या देश भर में वैक्सीन अनिवार्य कर देनी चाहिए? देखें आज का एजेंडा.