'एजेंडा आजतक' के नौवें संस्करण के सत्र 'दिल्ली के पार-खुलेंगे द्वार' में आमंत्रित रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. श्वेता सिंह, प्रीति चौधरी और नेहा बाथम इस सत्र की मॉडरेटर रहीं और सीएम केजरीवाल से कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. जिनमें अहम रहा कि आने वाले वक्त में तीन राज्यों में होने वाले चुनावों में से कहां से शुरुआत करेंगे. साथ ही पंजाब में पार्टी के भविष्य को लेकर भी कई सवाल शामिल थे. क्या रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री के जवाब और क्या रहा इस सत्र में खास, जानने के लिए देखें ये वीडियो. बता दें कि 'एजेंडा आजतक' पूरे दो साल बाद फिर सज चुका है, जिसमें आज और 4 दिसंबर को कई दिग्गज शिरकत कर रहे हैं.