scorecardresearch
 
Advertisement

Ram Mandir भूमि पूजन में Rahul Gandhi को साथ क्यों नहीं ले गए PM Narendra Modi? Salman Khurshid का सवाल

Ram Mandir भूमि पूजन में Rahul Gandhi को साथ क्यों नहीं ले गए PM Narendra Modi? Salman Khurshid का सवाल

आजतक के कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक' के सत्र 'धर्म युद्ध' में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी शामिल हुए. मुख्तार अब्बास नकवी बोले- अयोध्या में राम मंदिर को लेकर सैकड़ों साल से विवाद चल रहा था. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सभी ने स्वीकार किया. फैसले को लेकर न जश्न मनाया गया और न हार का हाहाकार मचा. सलमान बोले- मैं लोगों को जोड़ना चाहता हूं इसलिए अयोध्या पर सूर्योदय: हमारे समय में राष्ट्रवाद किताब लिखी. राम मंदिर का फैसला आस्था को देखकर नहीं. ब्लकि कानूनी सिद्धांत पर आधारित है. सलमान ने पूछा- केंद्र ने राहुल गांधी को राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए क्यों नहीं आमंत्रित किया गया. देखें वीडियो.

Congress leader Salman Khurshid and Minister of Minority Affairs Mukhtar Abbas Naqvi joined the session 'Dharam Yudh' of special program 'Agenda Aaj Tak event'. During this, Salman said- I have written Sunrise Over Ayodhya Nationhood in Our Times book to unite India. Supreme Court judgment on Ram Temple is based on legal principles. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement