scorecardresearch
 
Advertisement

मंजूरी या बैन? देखें Cryptocurrency के भविष्य पर क्या बोलीं Nirmala Sitharaman

मंजूरी या बैन? देखें Cryptocurrency के भविष्य पर क्या बोलीं Nirmala Sitharaman

आजतक के कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक' के सत्र 'इकोनॉमी का बूस्टर डोज' में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हुईं. निर्मला सीतारमण ने कहा- क्रिप्टोकरेंसी को लेकर एक बिल कैबिनेट तैयार है. एक बिल था पहले हाउस में वो पुराना है. दुबारा परामर्श करने के बाद नया बिल लगभग तैयार कर लिया गया है. वो बिल जाएगा कैबिनेट के पास और कैबिनेट के क्लीयरेंस के बाद में हाउस में आएगा. फिनटेक इंडस्ट्री में भारत में अच्छा लाभ है. युवाओं को बहुच इंटरेस्ट है. सभी विषयों को संज्ञान में लेकर बिल तैयार किया गया है. देखें वीडियो.

Minister of State for Finance of India Nirmala Sitharaman joined the session Economy Ka Booster Dose of special program 'Agenda Aaj Tak event'. During this, Sitharaman discusses the future of cryptocurrencies and their law in India. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement