scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmir में सुरक्षाबलों की क्यों बढ़ाई गई तादाद? उप राज्यपाल Manoj Sinha ने बताई वजह

Kashmir में सुरक्षाबलों की क्यों बढ़ाई गई तादाद? उप राज्यपाल Manoj Sinha ने बताई वजह

आजतक के कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक' के सत्र 'एक नया कश्मीर बनाएंगे' में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शामिल हुए. मनोज सिन्हा ने कहा- यह पहली सरकार जो शांती खरीदने में विश्वास नहीं रखती बल्कि स्थापित करने में विश्वास रखती है. जो लोग कत्ल करते हैं वो केवल सिर्फ दोषी नहीं हैं. उनसे ज्यादा अपराध उनका है जो इस पूरे इकोसिस्टम को बढ़ाने में मदद करते हैं. बीते दो वर्षों में घाटी में हिंसाएं की घटनाएं कम होती हैं. जिस इलाके में सुरक्षाबलों का प्रभाव कम था और जहां से आतंकवाद को खाद-पानी मिल रहा था वहां हम सुरक्षाबलों की तदाद बढ़ा रहे हैं. देखें वीडियो.

Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha joined the session 'Ek Naya Kashmir Banayenge' of the special program 'Agenda Aaj Tak event'. During this, Manoj briefs why security forces have been increased in the valley. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement