आजतक के कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक' के सत्र 'एक नया कश्मीर बनाएंगे' में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती शामिल हुईं. महबूबा बोलीं- नया कश्मीर गुलमर्ग की बर्फ नहीं है. नया कश्मीर में 18 महीने की बच्ची अपने मां की गोद में रात के माइनस तापमान में अपने बाप की लाश मांगती है. एक बहन अपने भाई की लाश का इंतजार कर रही है दफनाने के लिए. सड़कों पर इतना खुन है कि उसे पानी से धोना पड़ता है. नए हिंदुस्तान में जो बात करता है उसको टुकड़े-टुकड़े गैंग बताया जाता है. किसानों को खालिस्तानी कहा जा रहा है. उनपर यूपीए लगाया जाता है. ये मेरे गांधी का हिंदुस्तान नहीं है. ब्लकि गोडसे का हिंदु्स्तान है. देखें वीडियो.
Former Chief Minister of J&K and Jammu and Kashmir Peoples Democratic Party chief Mehbooba Mufti joined the session 'Ek Naya Kashmir Banayenge' of special program 'Agenda Aaj Tak event'. Mehbooba called said the new India-Kashmir is of Godse, not Nehru or Gandhi. Watch the video to know more.