'एजेंडा आजतक' के नौवें संस्करण के सत्र 'इकोनॉमी का बूस्टर डोज' में आमंत्रित रहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण. इस सत्र के मॉडरेटर राहुल कंवल ने उनसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. जिनमें कोरोना काल में बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था से लेकर जीडीपी को ऊपर उठाने की चुनौतियों और प्लान को लेकर सवाल शामिल थे. क्या रहे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब और क्या रहा इस सत्र में खास, जानने के लिए देखें ये वीडियो. बता दें कि 'एजेंडा आजतक' पूरे दो साल बाद फिर सज चुका है, जिसमें आज और 4 दिसंबर को कई दिग्गज शिरकत कर रहे हैं.