scorecardresearch
 
Advertisement

JP Nadda के आने से कैसे बदली BJP की रणनीति? पार्टी अध्यक्ष ने बताया

JP Nadda के आने से कैसे बदली BJP की रणनीति? पार्टी अध्यक्ष ने बताया

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को आजतक के कार्यक्रम एजेंडा आजतक में शिरकत की. इस सत्र की मॉडरेटर अंजना ओम कश्यप ने उनसे चर्चा की. जेपी नड्डा ने इस दौरान आगामी विधानसभा चुनावों से लेकर राज्यसभा में व‍िपक्षी सांसदों पर न‍िलंबन के चलते बने गत‍िरोध से जुड़े कई धारदार सवालों के जवाब भी क‍िए. इस बीच जेपी नड्डा ने बताया कि बिहार में कैसे बदलाव आया है. रोड से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य तक, हर क्षेत्र में नीतीश कुमार की सरकार ने काम किया है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि JP Nadda के आने से BJP की रणनीति कैसे बदली? देखें.

Bharatiya Janata Party (BJP) National President JP Nadda attended Aaj Tak's program Agenda, Aaj Tak, on Saturday. Anjana Om Kashyap, the moderator of this session discussed with him how BJP's strategy has changed after he joined as the party president. Watch this video.

Advertisement
Advertisement