आजतक के महामंच 'एजेंडा आजतक' पर शनिवार को दूसरे दिन बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने शिरकत की. इस दौरान कार्तिक आर्यन ने अपनी हाल ही में आई फिल्म धमाका के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये फिल्म लॉकडाउन के समय बनी थी. इसे 9-10 दिन में पूरा किया गया था. लोगों को समझ नहीं आता कि इतनी जल्दी इसे कैसे शूट कर लिया गया. कार्तिक आर्यन ने बताया कि वे सिंगल हैं. उनकी लेम्बोर्गिनी में सबसे पहले उनकी मां बैठी थीं. कार्तिक आर्यन से जब ये सवाल पूछा गया कि उनका कितना बैंक बैलेंस है, तो उन्होंने बताया कि उनके बैंक बैलेंस के बारे में उनकी मां को पता है. देखिए ये वीडियो.
Bollywood actor Kartik Aryan attended the 'Agenda Aaj Tak' for the second day on Saturday. During the conversation, when Kartik was asked about his bank balance, watch the video to know what he replied.