scorecardresearch
 
Advertisement

News Content और Social Media की Guidelines को कैसे करेंगे बैलेंस? IT मंत्री ने बताया

News Content और Social Media की Guidelines को कैसे करेंगे बैलेंस? IT मंत्री ने बताया

संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को एजेंडा आजतक के सेशन 'विकास की बुलेट ट्रेन' में हिस्सा लिया. इस सेशन में उन्होंने सोशल मीडिया और कंटेंट को लेकर काफी कुछ कहा. इस दौरान सोशल मीडिया में कंटेंट को किस तरीके से रेगुलेट किया जाए, इसको लेकर चर्चा हुई. इसपर आईटी मंत्री ने कहा कि इस पर लगाम जरूरी है और संभव भी है. सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म होना चाहिए, जहां कंटेंट को लेकर मीडिया पर ट्रस्ट हो और यूजर्स पर ट्रस्ट हो. यूजर कंटेंट और सोशल मीडिया को लेकर क्या बोले अश्विनी वैष्णव जानने के लिए देखें ये वीडियो.

IT and Railway Minister Ashwini Vaishnaw attended the Agenda Aaj Tak's session 'Vikas Ki Bullet Train' on Saturday. In this session, What did Ashwini Vaishnav said about social media, content and its guidelines? Watch this video.

Advertisement
Advertisement