scorecardresearch
 
Advertisement

'Bengal में राजनीतिक कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे अधिकारी', जब बोले Dhankhar

'Bengal में राजनीतिक कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे अधिकारी', जब बोले Dhankhar

आजतक ने 'एजेंडा आजतक' नाम से एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया. बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सेशन 'सविंधान की शपथ' में हिस्सा लिया. इस बीच जगदीप धनखड़ ने बंगाल की हालात पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि बंगाल में अधिकारी राजनीतिक कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में लगातार लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन किया जा रहा है. राज्यपाल धनखड़ ने कहा राज्य सरकार की तरफ से उन्हें किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं दिया जा रहा है. देखें वीडियो.

Aaj Tak organized a special program named 'Agenda Aaj Tak'. Bengal Governor Jagdeep Dhankhar took part in the session 'Samvidhan ki Shapath'. During this, Jagdeep Dhankhar has expressed concern over the situation of Bengal. Also, he claims that the government officers in Bengal are working like political workers. Watch video.

Advertisement
Advertisement