scorecardresearch
 
Advertisement

'बंगाल में CAG ऑडिट नहीं होता', राज्यपाल का चौंकाने वाला दावा

'बंगाल में CAG ऑडिट नहीं होता', राज्यपाल का चौंकाने वाला दावा

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एजेंडा आजतक कार्यक्रम में राज्य की ममता बनर्जी सरकार को निशाने पर लिया. धनखड़ ने कहा कि बंगाल डेमोक्रेसी के लिए गैस चैंबर बन रहा हो तो क्या मैं चुप बैठूं? धनखड़ ने कहा, 'राज्यपाल ने बंगाल की विधानसभा को दो बार एड्रेस किया, दोनों बार ब्लैकआउट रहा. राज्यपाल ने स्पीकर को कहकर विधानसभा का दौरा किया, दरवाजे के ताले लग गए. बिना राज्यपाल की मर्जी के किसी वीसी की नियुक्ति नहीं होती, मेरे यहां एक दर्जन से ज्यादा वीसी नियुक्ति हो गए और मुझे पता ही नहीं. 2012 से आजतक एक बार भी CAG ऑडिट नहीं हुआ है.' ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

West Bengal Governor Jagdeep Dhankar launched a scathing attack on the Mamata Government. Watch the video to know what he said.

Advertisement
Advertisement