'एजेंडा आजतक' के नौवें संस्करण के सत्र 'नई उड़ान' में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आमंत्रित थे. इस सत्र की मॉडरेटर श्वेता सिंह ने केंद्रीय मंत्री से एअर इंडिया की बिक्री से लेकर ओमिक्रॉन के चलते उनके मंत्रालय के सामने आई चुनौतियों समेत उनसे निपटने और देश को कैसे मिलेगी सिविल एविएशन को 'नई उड़ान' को लेकर सवाल पूछे. क्या रहे इन ज्वलंत सवालों के जवाब, जानने के लिए देखें ये वीडियो. बता दें कि 'एजेंडा आजतक' पूरे दो साल बाद फिर सज चुका है, जिसमें आज और 4 दिसंबर को कई दिग्गज शिरकत कर रहे हैं.