scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना त्रासदी में भी काम पर डटे रहे आजतक के पत्रकारों को कली पुरी का सलाम

कोरोना त्रासदी में भी काम पर डटे रहे आजतक के पत्रकारों को कली पुरी का सलाम

पूरे दो साल बाद फ‍िर सज चुका है 'एजेंडा आजतक' का मंच, ज‍िसमें आज और 4 दिसंबर को कई दिग्गज श‍िरकत करेंगे. 'एजेंडा आजतक' के नौवें संस्करण का आगाज इंड‍िया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने क‍िया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले कोरोना त्रासदी में अपनी जान की परवाह करते हुए काम पर डटे रहे आजतक के पत्रकारों को सलाम क‍िया. कली पुरी ने कहा क‍ि उस वक्त न कोई टीआरपी थी, न कोई एडवरटाइज‍िंग, लेकि‍न ये पत्रकार अपने काम पर बने रहे. इन पत्रकारों ने अपने काम से आजतक का झंडा तो बुलंद रखा ही, साथ ही कई लोगों की जान भी बचाईं. और क्या रहा इस दौरान खास, जानने के ल‍िए देखें ये वीड‍ियो.

AajTak presents the 7th Edition of the award winning annual event ‘Agenda AajTak '. The two day conclave is scheduled for the 3rd and 4th of December in New Delhi and will feature the most powerful voices debating on issues dominating the Hindi heartland's mindspace.

Advertisement
Advertisement