scorecardresearch
 
Advertisement

जब Kanhaiya Kumar ने डॉक्टर Sambit Patra से पूछी बीपी की दवा!

जब Kanhaiya Kumar ने डॉक्टर Sambit Patra से पूछी बीपी की दवा!

आजतक ने एजेंडा आजतक नाम से एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान संबित पात्रा, कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल, साकेत बहुगुणा ने सेशन राष्ट्र और राष्ट्रवाद में हिस्सा लिया. इस बीच कन्हैया और संबित पात्री के बीच तीखी नोकझोक देखने को मिली. कार्यक्रम के दौरान कन्हैया कुमार ने संबित पात्रा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कन्हैया कुमार ने कृषि कानून से लेकर रोजगार के मुद्दे तक पर बीजेपी सरकार को जमकर घेरा. गहमागहमी के दौरान कन्हैया कुमार ने संबित पात्रा पर तंज कसते हुए ब्ल़ प्रेशप की दवा के बारे में पूछ लिया. देखें वीडियो.

Aaj Tak organized a special program named Agenda Aaj Tak. Sambit Patra, Kanhaiya Kumar, Hardik Patel, Saket Bahuguna took part in the session 'Rashtra and Rashtravad.' During this, a heated argument took place between Sambit Patra and Kanhaiya Kumar. Kanhaiya Kumar fiercely surrounded the BJP government on the issue of agriculture law to employment

Advertisement
Advertisement