आजतक के महामंच 'एजेंडा आजतक' पर शनिवार को दूसरे दिन बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने शिरकत की. इस दौरान कार्तिक आर्यन ने अपनी हाल ही में आई फिल्म धमाका के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये फिल्म लॉकडाउन के समय बनी थी. इसे 9-10 दिन में पूरा किया गया था. लोगों को समझ नहीं आता कि इतनी जल्दी इसे कैसे शूट कर लिया गया. इतना ही नहीं एजेंडा आजतक के मंच पर कार्तिक आर्यन की शादी भी हुई. शादी के साथ ही मंच पर कार्तिक ने भंगड़ा भी पाया. आप भी देखिए ये वीडियो.
Bollywood actor Kartik Aryan attended the 'Agenda Aaj Tak' for the second day on Saturday. During the conversation, Kartik talked about his recent film Dhamaka. While the conversation, Kartik also got married on the stage. Watch this video.