scorecardresearch
 
Advertisement

'Shershaah' की र‍ियल लाइफ Dimple की कैसे हुई थी मुलाकात, Kiara Advani ने बताया

'Shershaah' की र‍ियल लाइफ Dimple की कैसे हुई थी मुलाकात, Kiara Advani ने बताया

आजतक के महामंच 'एजेंडा आजतक' पर बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी पहुंची. जहां उन्होंने अपनी हाल ही में आई फिल्म शेरशाह पर बात की. कियारा ने मंच पर फिल्म में अपने किरदार पर बातचीत की. कियारा ने यहां डिंपल चीमा के किरदार के लिए खुद को कैसे तैयार किया? इस पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि फिल्म में डिंपल का किरदार निभाना मेरे लिए खुशनसीबी ही है. इतना ही नहीं इस दौरान कियारा ने बताया कि उनकी 'शेरशाह' की र‍ियल लाइफ ड‍िंपल की कैसे मुलाकात हुई थी. देखिए ये वीडियो.

Bollywood actress Kiara Advani attended the 'Super Kiara' session of Agenda AajTak. Kiara talked about her recent film Shershaah. During the conversation, Kiara also shared her experience of how she met with real life Dimple. Watch.

Advertisement
Advertisement