scorecardresearch
 
Advertisement

'हमें तो मन किया कि जोर से कंटाप दे दें', देखें Kriti Sanon का UP वाला अंदाज़

'हमें तो मन किया कि जोर से कंटाप दे दें', देखें Kriti Sanon का UP वाला अंदाज़

आजतक ने 'एजेंडा आजतक' नाम से एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान अभिनेत्री कृति सेनन ने सेशन 'कृति की कृति' में शिरकत की. कुछ समय पहले कृति ने बरेली की बर्फी नामक फिल्म में भी अभिनय किया था, जो काफी सुपरहिट भी रही थी. इस फिल्म में उन्होंने लखनऊ की लड़की का रोल निभाया था. उनसे जब पूछा गया कि इस रोल के लिए लखनऊ की भाषा पर उन्होंने किस तरह कमांड हासिल किया तो कृति ने यूपी वाले अंदाज़ में कुछ डायलॉग्स भी बोलकर दिखाया. देखें वीडियो.

Aaj Tak organized a special program named Agenda Aaj Tak, in which Kriti Sanon joins anchor Neha Batham. Kriti acted in a film called 'Bareilly Ki Barfi', which was a huge hit. In this film, she played the role of a girl from Lucknow. When Kriti was asked how she managed to speak in Lucknowi's accent, she showed her skill with some dialogues in UP style.

Advertisement
Advertisement