आजतक के खास कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक' के सत्र 'कृति की कीर्ति' में एक्ट्रेस कृति सेनन ने शिरकत की. कृति सेनन ने अपनी फिल्म मिमी के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने इस फिल्म के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया था. कृति कहती हैं कि वह बचपन से दुबली-पतली रही हैं. उनके लिए वजन बढ़ाना काफी मुश्किल रहा है. कृति ने कहा कि फिल्म मिमी के लिए उन्होंने स्पेशल डाइट को फॉलो किया था. उस समय उन्हें तेल और घी और जंक फूड सबकुछ भर-भरकर खिलाया जा रहा था.इस सत्र के दौरान एक्ट्रेस ने लिव इन और सरोगेसी के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि वो क्या करेंगी अगर उन्हे रियल लाइफ में लिव इन में रहना पड़े. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
While speaking at Agenda Aaj Tak, Bollywood actress Kriti Sanon talked about her film Mimi. She also put forward her thoughts on surrogacy and live-in relationship.