'एजेंडा आजतक' के नौवें संस्करण के सत्र 'महंगाई का मुद्दा!' में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और कांग्रेस नेता मनीष आमंत्रित रहे. इस सत्र की मॉडरेटर अंजना ओम कश्यप ने देश में बढती महंगाई, तेल, डीजल-पेट्रोल, घरेलू गैस सिलेंडर की बढती कीमतों समेत महंगाई को लेकर सरकार और विपक्ष के आरोपों-प्रत्यारोंपों के मौजूदा हालात से जुड़े कई सवाल पूछे. क्या रहे इन सवालों के जवाब, क्या रहा चर्चा में खास, जानने के लिए देखें ये वीडियो. बता दें कि 'एजेंडा आजतक' पूरे दो साल बाद फिर सज चुका है, जिसमें आज और 4 दिसंबर को कई दिग्गज शिरकत कर रहे हैं.