scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmir में क्या-क्या हुए बदलाव? उप राज्यपाल Manoj Sinha ने बताया

Kashmir में क्या-क्या हुए बदलाव? उप राज्यपाल Manoj Sinha ने बताया

आजतक ने 'एजेंडा आजतक' के नाम से एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया. सेशन 'एक नया कश्मीर बनाएंगे' में जम्मू-कश्मीर की उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान हाल के सालों में हुए बदलाव कार्यों के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी. मनोज सिन्हा कहते हैं कि कश्मीर में पिछले कुछ सालो में सड़क, बिजली, शिक्षा, मेडिकल के क्षेत्र में कई सारे सकारात्मक बदलाव हुए हैं. वह आगे कहते हैं कि आजादी के बाद कश्मीर के नागरिक जिन अधिकारों से वंचित थे, धारा 370 हटने के बाद अब राज्य की जनता इन मूलभूत अधिकारों और सुविधाओं का फायदा उठा पा रहे हैं. देखें वीडियो.

Aaj Tak organized a special program in the name of 'Agenda Aaj Tak'. Jammu and Kashmir's Lieutenant Governor Manoj Sinha took part in the session 'Ek Naya Kashmir Banayenge'. During this, he gave information about the changes that came in Kashmir in recent years. According to Manoj Sinha, tremendous development came in the field of roads, electricity, education, medicine in Kashmir. Watch video.

Advertisement
Advertisement