'एजेंडा आजतक' के सेशन 'एक नया कश्मीर बनाएंगे' पर पर चर्चा करने के लिए जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती शामिल हुई. कश्मीर के हर मुद्दे पर महबूबा ने बेबाकी से अपनी राय रखी. बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि पहले कश्मीर में National Confress और PDP यही दो ही पार्टियां थी जिनके बीच लड़ाईयां चलती थी, लेकिन गुपकार गठबंधन की वजह से अब वो दोनों पार्टियां साथ हैं. तो ऐसे में लगता है कि अब एक नया कश्मीर बनने की पहल की जा रही है. पहले के मुकाबले अब कश्मीर में टूरिस्ट की संख्या भी काफी बढी है. इस पर महबूबा ने कहा कि इतने टूरिस्ट वहां चले गए तो नया कश्मीर बन गया? टूरिस्ट तो हर जगह जाएंगे. टूरिस्ट तो तब भी आती थी जब 2002 में मुफ्ती साहब की सरकार बनी थी. कश्मीर में गुपकार गठबंधन को लेकर आगे क्या कहा महबूबा मुफ्ती ने देखें इस वीडियो में.