scorecardresearch
 
Advertisement

'वाजपेयी चाहते तो हजार बालाकोट कर देते', जब बोलीं Mufti

'वाजपेयी चाहते तो हजार बालाकोट कर देते', जब बोलीं Mufti

आजतक ने 'एजेंडा आजतक' के नाम से एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया. सेशन 'एक नया कश्मीर बनाएंगे' में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के इतिहास से लेकर मौजूदा परिस्थितियों पर अपनी बात रखी. वह आगे कहती हैं कि एक ही मुस्लिम बहुल राज्य था, उसे भी आप बचा नहीं पाए. मौजूदा सरकार के फैसलों की आलोचना करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वाजपेयी चाहते तो हजार बालाकोट कर देते, लेकिन उन्होंने कश्मीर में शांति लाने का काम किया. कश्मीर के विकास के लिए कई फैसला लिया, उनके ही सरकार के दौरान पाकिस्तान सीजफायर पर भी राजी हुआ. देखें वीडियो.

Aaj Tak organized a special program in the name of 'Agenda Aaj Tak'. Former Jammu and Kashmir Chief Minister Mehbooba Mufti took part in the session 'Naya Kashmir Banayenge'. During this, She says that there was only one Muslim majority state, but the government could not save it. Along with this, Mehbooba Mufti praises Vajpayee. She said that if Vajpayee wanted, he would have done thousand Balakot, but he worked to bring peace in Kashmir. Watch video.

Advertisement
Advertisement