आजतक के कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक' के सत्र 'मिशन 5 स्टेट्स' में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शामिल हुए. जेपी नड्डा ने कहा- पार्टी हर नेता को कहती है कि आप अपना काम करते चलो. नेताओं को मुद्दे से जुड़ने को कहते हैं कु्र्सी से नहीं. हमारे नेता कुर्सी के लिए नहीं देश के लिए हैं. नई पीढ़ी को बीजेपी मौका देती है. कई बार जब मेरे पास लोग बायोडाटा लेकर आकर आते हैं तो मैं उनसे कहता हूं- आपने बीजेपी को पहचाना ही नहीं. तुम मुझे आधा घंटा दे दो तुम्हारी सारी जानकारियां मैं तुमसे ज्यादा तुम्हारे बारे में बता दूंगा. ये बीजेपी है. देखें वीडियो.
Bharatiya Janata Party President Jagat Prakash Nadda joined the session 'Mission 5 States' of special program 'Agenda Aaj Tak event'. JP Nadda speaks on the style of the BJP party. Watch the video to know more.