आजतक ने 'एजेंडा आजतक' के नाम से एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया. सेशन 'धर्मयुद्ध' में मुख्तार अब्बास नकवी और सलमान खुर्शीद ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान सलमान खुर्शीद ने कहा कि भारत के सेक्युलेरिज्म में हिंदुत्व का महान योगदान है. इसके अलावा सलमान खुर्शीद ने कहा कि इस्लाम का गलत फायदा उठाने वाले बोको हराम जैसे संस्थाओं को हमारे अंदर बुरा कहने का हिम्मत रखते हैं तो हिंदुत्व को खराब करने वाले तत्वों की भी जरूर बुराई करनी चाहिए. जानिए बोको हराम और हिंदुत्व की तुलना पर और क्या बोले सलमान खुर्शीद.
Aaj Tak organized a special program in the name of 'Agenda Aaj Tak'. Mukhtar Abbas Naqvi and Salman Khurshid took part in the session 'Dharam Yudh'. During this, Salman Khurshid said that Hindutva has a great contribution to India's secularism. Know what else Salman Khurshid said on the comparison of Boko Haram and Hinduism.