आजतक के कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक' के सत्र 'नई उड़ान' में नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए. सिंधिया ने कहा- कांग्रेस में न तो एंट्री पर इंटरव्यू होता है, न एग्जिट पर. उड्डयन उद्योग के विषय में सिंधिया बोले- हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस सेक्टर को व्यवहार्य बनाएं. इस सेक्टर को बेहतर बनाने के लिए संरचनात्मक गठन में बदलाव लाना होगा. और बीते चार महीनों में ये कोशिश जारी है. इसलिए कोविड-19 के बाद कैप्सीटि कैप को लाया था कि सबको समान अवसर मिले. सिर्फ को लाभ नहीं मिले. देखें वीडियो.
Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia joined the session Nayi Udaan of the special program 'Agenda Aaj Tak event'. During this, Scindia said- there is no 'entry or exit' interview in Congress. Watch the video to know more.