scorecardresearch
 
Advertisement

चाइना एयरपोर्ट की तस्वीर ट्वीट करने के सवाल पर क्या बोले Jyotiraditya Scindia

चाइना एयरपोर्ट की तस्वीर ट्वीट करने के सवाल पर क्या बोले Jyotiraditya Scindia

आजतक के कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक' के सत्र 'नई उड़ान' में नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए. यूपी सरकार में रहे मंत्रियों के द्वारा बीजिंग एयरपोर्ट की तस्वीरें ट्वीट पर सिंधिया बोले- उन्हें इस बार में जानकारी नहीं है. किसने ट्वीट किया है इस बार में सूचना नहीं है. जेवर एयरपोर्ट का अभी बस शिलान्यास हुआ है. कोई कैसे संरचना वाली तस्वीरें शेयर कर सकता है. सिंधिया ने कहा- जेवर एयरपोर्ट एशिया का सबसे विकसित और बड़ा एयरपोर्ट बनेगा. कुल 6 रनवे बनाए जाएंगे. जेवर एयरपोर्ट की सोच बीजेपी ने 2000-2001 में रखी थी. देखें वीडियो.

Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia joined the session Nayi Udaan of the special program 'Agenda Aaj Tak event'. During this, Scindia said he is not aware of who had shared the fake photo of Beijing airport as Jewar airport. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement